वेद तंत्र के ये दोनों "यन्त्र" शक्तिशाली मंत्रो के द्व्रारा अभिमंत्रित किये गए है, जो आपकी सभी समस्या को कुछ ही समय में समाधान कर देंगे|
जय गुरुदेव,अभी जो समय चल रहा है, इस समय हर व्यक्ति किसी न किसी परेशानी गुजर रहा है | किसी को धन की समस्या , किसी को काम नहीं चलने की , किसी को जादू टोना होना या फिर के संतान नहीं होना ( बांझपन ) की परेशानी, कहने का मतलब हर व्यक्ति को कोई न कोई दिक्कत है | हमारे वेदों के और तांत्रिक अनुसंधान के अनुसार इन परेशानियों के चार मुख्य कारण है, 1- ग्रहों का बिगड़ना, 2- वास्तु दोष, 3- तांत्रिक क्रिया, 5- पितृ दोष, ज्यादातर लोगो की परेशानी इन्हीं बिंदुओं के इर्द - गिर्द रहती है | जो लोग इसके जानकार है , वो लोगो से मोटा पैसा वसूल रहे है, लेकिन पूर्ण आराम नहीं दिला पाते है, थोड़े समय सही रहता होगा, लेकिन वापस वही सब होने लगता है | किसी के बच्चे नहीं होने ( बाझपन ) का मुख्य कारण पितृ दोष है, हमने जितने भी बांझपन जो केस देखे है उसमे 90 प्रतिशत यही कारण है | अतः हमने इन सभी बिन्दुओ को ध्यान में रख कर इन दो उत्पाद को ( ब्रासलेट और यंत्र ) शक्तिशाली मंत्रो के द्व्रारा अभिमंत्रित किया जिससे आपकी किसी भी तरह की कोई भी परेशानी होगी वो गारंटी से ख़त्म हो जायगी | जिस दिन यह आपके घर पहुंचेगा उसी दिन से आप बदलाव देखोगे, क्योंकि ये हम नहीं बोल रहे है, ये हमको उन लोगो ने बताया है, जिन्होंने ये प्रोडक्ट ख़रीद कर इसको हमारी विधि से उपयोग किया है, विधि हम प्रोडक्ट के साथ ही भिजवा देंगे | हमारे जो खरीदार है उन्होंने जो उनके अनुभव हमसे बांटे है, वो हमने निचे दिए है, कृपा करके प्रोडक्ट खरीदने से पहले उनके अनुभव अवश्य पढ़े |
बाजार में बहुत से प्रोडक्ट बिक रहे है,लेकिन गारंटी से वो सारे प्रोडक्ट बिना ऊर्जा वाले है,क्योकि वो अभिमंत्रित नहीं किये हुए है, उन यंत्रो का काम नहीं करने का कारण भी यही है, उदाहरण के तौर पे समझते है,कि जैसे घर पे लगा हुआ पंखा एक यंत्र है,और जब तक आप उसमे बिजली का प्रवाह नहीं देंगे तो वह काम नही करेगा| ऐसा हम अपने आम जीवन में सभी यंत्रो में देखते है की जब तक उस यंत्र को आप उसकी पावर नहीं देंगे वो काम नहीं करेंगे|
इसी तरह ये जितने भी तांत्रिक यंत्र है उनको उनके मन्त्रो की पावर देनी पड़ती है,तभी वो सही तरके से काम करते है| हमारे आश्रम में इन यंत्रो को अनुभवी विद्वानों के द्व्रारा मंत्रो और हवन से सिद्ध किया जाता है,जिसने कम से कम दो दिनों का समय लगता है तब जाके ये सिद्ध होते है| इसकी सत्यता तब पता चलेगी जब आप इसको धारण करेंगे,आपको इसको पहनते ही इसकी एनर्जी का अहसास हो जायेगा|
1- धन लाभ - ये दोनों यंत्र धन और समृद्धि को आकर्षित करते हैं। ये कुछ नया शुरू करने की ऊर्जा प्रदान करते हैं और रुके हुए कार्यों में भी तेजी लाते हैं।
2- पितृ दोष - पितृ दोष एक ऐसा दोष है जो व्यक्ति की प्रगति में बाधा डालता है। कोई भी कार्य पूरा नहीं होता। वे जो भी कार्य करते हैं, वह या तो किसी न किसी कारण से विफल हो जाता है या उनका धन अटक जाता है। संतान प्राप्ति में कमी या देरी का भी यही मुख्य कारण है। इसलिए, हमारे सिद्ध यंत्रों का उपयोग करने से यह समस्या स्थायी रूप से दूर हो जाएगी।
3- सकारात्मक ऊर्जा - हमारे दोनों उत्पाद व्यक्ति और उसके घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करते हैं, और भावनात्मक व्यवहार को संतुलित करते हैं।
4- आकर्षण - शरीर के आभामंडल को स्वच्छ रखता है, जिससे लोगों का आपके प्रति आकर्षण बढ़ता है।
5- प्रेम - पति-पत्नी और प्रेमियों के बीच सामंजस्य और भावनात्मक जुड़ाव बना रहता है।
6 - बुरी आदतें - इस यंत्र की आभा इतनी प्रभावशाली है कि किसी भी प्रकार की बुरी आदत जैसे कोई भी "लत" जो नहीं छूट रही हो या किसी अन्य स्त्री के साथ गलत संबंध हो, वे सभी धीरे-धीरे अपने आप दूर हो जाएंगी, क्योंकि यह व्यक्ति को भावनात्मक रूप से मजबूत बनाता है।
Why do our customers love? - प्रोडक्ट खरीदने से पहले उनके अनुभव अवश्य पढ़े |
मेरा नाम जानवी सेठ है, मेरी 5 साल पहले शादी हुई थी, लेकिन मुझे कोई बच्चा नहीं हो रहा था| बहुत से डॉक्टर से इलाज करवाया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा | रोज किसी न किसी के ताने सुनने पड़ते थे, कभी - कभी तो बात तलाक तक आ जाती थी, लेकिन वापस माता पिता की समझाईश के बाद हालात सुधर जाते | लेकिन मन में तड़प हमेशा रहती और मेने घर से बाहर जाना भी छोड़ दिया था, करीब डेढ़ साल पहले मेने फेसबुक पर एक ऐड देखा था तो मेने सोचा की एक बार खरीद के देखते है, आप विश्वास नहीं करोगे अभी मेरे 2 महीने की बच्ची है | "वेद तंत्र " के जो भी टीम के लोग हो आप लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हो, मेरे मन से हमेशा आपके लिए दुआ ही निकलती है |
Thankyou
जानवी
गुरुग्राम
मेरी शादी हुई 15 साल हो गए , हमार गारमेंट का बिज़नेस 7 साल पहले बहुत अच्छा चल रहा था, घर में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं थी | लेकिन अचानक क्या हुआ ऐसा कि सारा काम ठप हो गया, मांगने वालो ने जीना मुश्किल कर दिया इस वजह से हमें हमारा घर बेचना पड़ा, काफी जगह हमने बताया कई पंडितो से भी काम करवाया लेकिन कही कुछ समाधान नहीं मिला और अलग से काफी पैसा लग गया | मुझे ये सब बातें झूठी लगती थी कुछ भी विश्वास नहीं रहा | एक दिन मेरे घर पर मेरी एक दोस्त आयी उसने मुझे इस प्रोडक्ट के बारे में बताया, मुझे तब भी विश्वास नहीं हुआ लेकिन फिर सोचा जहाँ हज़ारो रूपये गवाए वहाँ ये 1200 रूपये क्या मायने रखते है, मेने ये यंत्र मँगवाया और घर में इसकी पूजा स्टार्ट की और जो ब्रासलेट था वो मेरे पति को पहनाया, 4-5 दिन तो जैसा था वैसा ही रहा लेकिन सातवे दिन मेरे पति के पास उनके पुराने एक व्यापारी का फ़ोन आया की, उनकी फैमिली USA में शिफ्ट हो रही हे तो जो बिज़नेस हे वो आप संभाल सकते हो क्या और जो प्रॉफिट होगा वो भी आधा कर लेंगे, उसके बाद बहुत अच्छा काम चल रहा है| ये में एक तरह से चमत्कार ही मानती हूँ और धन्यवाद देती हूँ "वेद तंत्र" के लोगो को| Thank you very much.
सगींता बेन ( सूरत )
में "वेद तंत्र" का दिल से धन्यवाद करना चाहता हुँ | में पहले कभी इन चीजों में विश्वास नहीं करता था | कुछ समय पहले मेरी पत्नी का पास में एक किराये पे रहने वाली औरत से किसी बात पे झगड़ा हो गया था | दो दिन बाद वो औरत वह मकान छोड़ के चले गई और उसके 7 दिन बाद मेरी पत्नी की तबियत अचानक बिगड़ गयी, डॉक्टर ने चेकउप किया सब नार्मल आता था | लेकिन हालात बिगड़ते गए क्या - क्या हुआ वो में अभी पूरा बता भी नहीं बता पाउँगा | उसके बात कई तांत्रिको के पास भी बताया पर वहाँ से भी कोई फर्क नहीं पड़ा , मेने एक दिन सोशल मीडिया पर इस प्रोडक्ट को देखा और मँगा लिया | विधि से इसका इस्तमाल किया, 1 महीने का वक्त लगा लेकिन अब सब कुछ ठीक है |
राजेश पाटिल
मुंबई
मेरा प्लास्टिक की आइटम बनाने की एक फैक्ट्री है, थोड़े दिन पहले मेने एक छोटी फैक्ट्री खरीदी थी, क्योकि मेने पहले किराये पे ले रखा था | ये प्रॉपर्टी सस्ते में भी मिल रही थी, लेकिन यहाँ शिफ्ट होने बाद अजीब घटनाये होने लगी, आर्डर कैंसिल होने लगे तो मेने वहाँ किसी वास्तु कंसल्टेंट को बुलाया तो उसने बोला इस फैक्ट्री में वास्तु दोष है, तो आपको एक हिस्से को तोडना पड़ेगा और उसको वापस वास्तु के हिसाब से बनाना पड़ेगा, मेने इस सबका हिसाब देखा तो करीब 15 लाख का खर्चा आ रहा था, और अभी फैक्ट्री खरीदने में सारा पैसा लग चूका था | उसके बाद मेरे मिलने वाले एक पंडित जी थे उनको मेने यह बताया तो उन्होंने मुझे ये "वेद तंत्र" प्रोडक्ट के बारे में बताया| मेने इसको मंगा कर यंत्र को फैक्ट्री में स्थापित किया और रोज उसकी पूजा आरम्भ की तो मुझे खुद को विश्वास नहीं हुआ की कुछ ही दिनों में सब नार्मल हो गया और काम भी पहले से और अधिक बढ़ गया |
Thankyou वेद तंत्र
गोपाल कुमार ( जयपुर)
Testimonials
This is an excellent Product. I have been wearing it for a year now, and I am getting a lot of benefits from it.
Ajay jain
Three years ago, I was heavily in debt, and my situation was dire. A friend gave me this Yantra and asked me to try it out. I wore the bracelet on my hand and began worshipping the Yantra as prescribed. Now, my work is going well, and my debt is slowly being cleared. Best product.
Vipul Bhai
Ved Tantra products, including bracelets and yantras, are offered for spiritual and faith-based purposes only. They are not medical devices. Results may vary for each individual. By purchasing, you acknowledge that Ved Tantra is not responsible for personal decisions made based on product use.
All Rights Reserved. Ved Tantra
Create Your Free Account